माता-पिता का साया जीवन की सबसे बड़ी पूँजी होता है। उनका जाना परिवार ही नहीं, समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। माता जी ने अपने संस्कारों, आदर्शों और सरल जीवन से सभी के बीच एक विशेष स्थान बनाया। उनकी स्मृतियाँ सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
इस शोक की घड़ी में माननीय सांसद मोहिबुल्ला नदवी साहब एवं समस्त समाजवादी पार्टी साहिब सिंह कोटिया जी एवं समस्त परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
अथर अली ख़ान
सांसद (प्रतिनिधि)
नगर पालिका परिषद, बिलासपुर, रामपुर

