ओम प्रकाश साहू । मोहनलालगंज-लखनऊ।

लखनऊ – स्थिति मोहनलालगंज कोतवाली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। बता दें कि मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को गोसाईगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी को मोहनलालगंज की कमान दी गई। बता दें की कल रात को जारी आदेश में यह सब हुआ। वहीं इस प्रशासनिक फेरबदल में काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उनके कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित हो सकतें हैं। बता दें कि दिलेश कुमार सिंह काफी समय से मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी थे। जिससे उनकी स्थानीय समाज में अच्छी पहचान थी। यानी कुछ मामले सीधे उन्हीं से जुड़े थे। इस तरह के प्रशासनिक फेरबदल से इसका सीधा असर स्थानीय लोगों पर पड़ सकता है। इसी तरह गोसाईगंज थाने के स्थानीय निवासियों को भी नये अफसर के सामने कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह से दोनों प्रभारियों के पास नयी जगह पर कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। वहां के स्टाफ के साथ तालमेल बिठाना भी कहीं न कहीं कठिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *