MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रिपोर्टर – रोहित जैन, जनपद मुज़फ्फरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में बुधवार को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बीमारियों से बचाव, टीकाकरण के महत्व और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
टीकाकरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं डॉ. संगीता चौधरी और डॉ. कुसुम ने बताया कि
केंद्र पर बुधवार और शनिवार को गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए सभी टीके निःशुल्क लगाए जाते हैं।
गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला टीकाकरण गर्भ में पल रहे बच्चे को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।
नवजात शिशुओं को जन्म से 5 वर्ष की आयु तक समय-समय पर आवश्यक टीके लगाना बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें पोलियो, खसरा, रूबेला, टीबी जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण से जुड़ी पूरी जानकारी सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे माता–पिता समय पर बच्चों के टीकाकरण शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नेत्र जांच में मिले नए दिशा-निर्देश
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. उमंग ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर आयोजित होने वाले नेत्र जांच कैंप को वर्ष 2026 में और अधिक विशेष सुविधाओं के साथ बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि—
मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र संबंधी बीमारियों की निःशुल्क जांच केंद्र पर उपलब्ध रहेगी।
गंभीर मामलों में मरीजों को सरकारी योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया जाता है।
नेत्र जांच शिविरों में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाते हैं।
डॉ. उमंग ने लोगों से अपील की कि आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर समय पर जांच अवश्य कराएं ताकि बीमारी बढ़ने से रोकी जा सके।

