पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.12.2025 को थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान पल्सर मोटर साइकिल सं0 यूपी 36 डब्लू 4079 सवार अभियुक्त अंकित यादव पुत्र श्यामलाल निवासी मुडियापुर किशुनदासपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । पल्सर मोटर साइकिल सं0 यूपी 36 डब्लू 4079 के कागज मांगने पर दिखा न सका । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
अंकित यादव पुत्र श्यामलाल निवासी मुडियापुर किशुनदासपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष
बरामदगी-
- कुल 110 ग्राम स्मैक ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- - मु0अ0सं0 300/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- पल्सर मोटर साइकिल सं0 यूपी 36 डब्लू 4079 (धारा 207 एमवी एक्ट)
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- श्री विवेक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- उ0नि0 राजेश कुमार दीक्षित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- हे0का0 नीरज यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- का0 जोखन यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 149/23 धारा 392, 411 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 269/24 धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 3(5), 61(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर ।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह रिपोर्टर

