बरेली में बुधवार सुबह डेलापीर तिराहा, स्टेडियम रोड पर नो एंट्री में ट्रक घुसने से स्कूटी सवार दंपती को टक्कर लगी थी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। मामले में सुविधा शुल्क लेकर नोएंट्री में वाहन घुसाने की स्थिति सामने आई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने एसपी यातायात की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंक्षित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी व आरक्षी सौरभ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।इसके साथ ही एसएसपी ने यातायात पुलिस की मदद में तैनात होमगार्ड प्रभुदयाल व रामरतन, पीआरडी जवान मान सिंह और धर्मपाल को भी दोषी माना है। होमगार्डों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्र लिखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्टर-गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली
