एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुज़फ्फरनगर,छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के एवंम थाना छपार प्रभारी मोहित चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.12.25 की रात्रि को थाना छपार पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई।चोरी करने वाला गैंग तेजलहेडा खिन्दडिया मार्ग पर मौजूद है तथा चोरी करने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर थाना छपार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग टयूबवैल के पास मौजूद ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्तों के पैर मे गोली लग गई ओर वह घायल हो गये घायल अवस्था में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की गयी। कुछ समय पश्चात पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पातल भिजवाया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 10,तांबे की कॉयल 80 कि0 व 150 कि0, लोहे की पत्ती व 40 कि0,एलटी तार, 01 स्टार्टर,8000 रुपये नकद, चोरी के उपकरण- कटर , ब्लेड , 02 प्लास , 02 रिंच ,02 पाने आदि वे 02 तमंचे 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम नूरसाह, पुत्र फकीरा, गुलफाम, पुत्र फकीरा, व चांद मोहम्मद पुत्र ताज, निवासी जेवरी थाना कंकरखेड़ा ,जनपद मेरठ बताया। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



