MD NEWS बहुआयामी समाचार
रिपोर्ट — रोहित जैन, जनपद मुज़फ्फरनगर
थाना फुगाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर चोर/डकैतों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जबकि चार आरोपी मौका पाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों से ₹1,52,150 नकद, दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक मारुति सुजुकी ईको कार बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने भोपा, भौराकला और ननौता क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया।
यह कार्रवाई एडीजी मेरठ, डीआईजी सहारनपुर, एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना फुगाना पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें पुलिस कर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया।
