नीमगाव लखीमपुर खीरी
बेहजम क्षेत्र की पैला ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल में ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। भवन निर्माण कार्य के दौरान लिंटर अचानक फट गया, जिससे नीचे कार्य कर रहे दो मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों व सहकर्मी मजदूरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। तुरंत ही 108 एंबुलेंस से दोनों घायल मजदूरों को ट्रामा सेंटर, मोतीपुर ओयल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और निर्माण सामग्री में जमकर बंदरबांट हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार लापरवाही के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुँचते, जिसका परिणाम आज की गंभीर दुर्घटना के रूप में सामने आया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी ठेकेदार और निगरानी से जुड़े कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

