जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव से सम्बद्ध पंचायत भवन बड़ागांव मे संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शनिवार को भारत सरकार की टीम ने
वर्चुअल असेसमेंट किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर असेसमेंट के सभी मानकों पर दुरुस्त मिला।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के अधीक्षक डा0 राधेश्याम गौड़, सीएमओ कार्यालय से आये मेंटर अनुपम वर्मा, सीएचओ सोनम की टीम ने शनिवार को वर्चुअल असेसमेंट कराया। भारत सरकार की दो दिवसीय टीम मे शामिल डा0 येरुवा पापीरेड्डी एव डा0 कोशिक राय ने चेक लिस्ट के मुताबिक, सभी मानकों का गहन एवं सूक्ष्म निरीक्षण किया इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ सोनम व एएनएम विजय लक्ष्मी से भारत सरकार की टीम ने सवाल-जवाब भी किए। वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उसके परिसर को देखा गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ0 राधेश्याम गौड़ ने बताया कि सीएचसी बड़ागांव में नेशनल क्लालिटी एश्योंरेंस स्टैर्न्ड का यह सातवां असेसमेंट है। असेसमेंट की सफलता के लिए पूरी टीम के सहयोग की सराहना की उन्होंने ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की ओर से नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत क्षेत्र में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चयनित किए गए हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर गुणवत्ता परक और आवश्यक संसाधन सहित स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस को मिल सके।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज गुप्ता, स्वेतलता श्रीवास्तव, रेखा देवी, प्रमिला श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, आशा बहू रेशमा यादव, सुनीता नाग, अंजू रस्तोगी, गायत्री यादव, वंदना वर्मा, विमला देवी, विनोद कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रही।
