मैगलगंज के ऐतिहासिक मेला महोत्सव का आज बेहद भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू और एप्जा चेयरमैन रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने रिबन काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल देखने को मिला और मेले में आए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया।

इस मौके पर मेला संरक्षक कमल बिहारी गुप्ता, रानू बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य दिनेश चन्द्र गुप्ता, मित्र कुमार अवस्थी, नबाब कल्बे हसन, गोला चेयरमैन रिंकू शुक्ला, किसान नेता श्यामू शुक्ला और राम कुमार गुप्ता सहित मैगलगंज कस्बे के अनेक संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए भविष्य में इसे और भव्य बनाने की शुभकामनाएँ दीं। पूरे कस्बे में आज रौनक, भीड़ और खुशी का रंगीन नज़ारा देखने को मिला।
