ब्रेकिंग न्यूज़ – लखनऊ

रिपोर्टर: प्रमोद कुमार, एम.डी. न्यूज़ चैनल
स्थान: थाना गोसाईगंज, तहसील मोहनलालगंज, लखनऊ
दिनांक: 07-12-2025


महादेव गौतम के भूमि विवाद का मामला प्रमुख रहा

ग्राम काजीखेड़ा निवासी किसान
महादेव गौतम पुत्र छेदा लाल की—

  • गाटा संख्या 157 (रकबा 0.0213 हेक्टेयर)
  • गाटा संख्या 381

पर खरीदार अमित कुमार पुत्र नंदलाल का नाम चढ़ जाने से किसान लगातार तहसील के चक्कर काट रहा है।
लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ा।


बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे

सभी ग्राम अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएँ रखीं:

  • नहरों की सफाई में लापरवाही
  • बिजली कटौती
  • अस्पताल व पुलिस से संबंधित समस्याएँ
  • नाली–खरंजा–कच्चा रास्ता
  • आवारा पशु समस्या
  • वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन
  • राशन कार्ड / लेबर कार्ड
  • आयुष्मान कार्ड
  • बैंक में जल मिशन सुरक्षा योजना में धांधली
  • अवैध लकड़ी कटान
  • अवैध खनन
  • अवैध कब्जे
  • विभागीय भ्रष्टाचार आदि

बड़ा ऐलान – 20 दिसंबर को बड़ा धरना प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में
20 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय, लखनऊ में
अनारक्षित कालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया।

इस निर्णय की घोषणा जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ने की।


बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी

  • प्रदेश प्रवक्ता – रंजन लाल रावत
  • जिला अध्यक्ष – सरदार सिंह गौतम
  • जिला कमांडर / निजी सचिव – राम आचार्य गौतम
  • तहसील उपाध्यक्ष – रामचंद्र गौतम
  • तहसील महामंत्री – आदेश रावत
  • तहसील सचिव – राजेंद्र प्रसाद गौतम
  • तहसील संयोजक – राज गौतम
  • तहसील संगठन मंत्री – संत राम मौर्य
  • सचिव – कृपा शंकर रावत
  • ब्लॉक अध्यक्ष – संतोष कुमार रावत
  • ब्लॉक उपाध्यक्ष – शिव बालक रावत
  • महिला विंग: ननकी माता, सरोज कुमारी, आशा, रमापति, राम रानी
    और सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नारा

जय जवान – जय किसान
महात्मा राजू गुप्ता जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम साहब जिंदाबाद
किसान मजदूर सेवक – जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *