ब्रेकिंग न्यूज़ – बाराबंकी

बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बुधियापुर गाँव में लवकुश नाम के युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने पहले पैराकाट (ज़हरीली दवा) पी और उसके बाद कुएँ में छलांग लगा दी।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर लवकुश को कुएँ से बाहर निकाला और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने गंभीर हालत में पड़े युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी घटना पर करीबी नजर बनाए हुए है।
