भोलेनाथ के प्रिय वृक्ष बेल में देशी आम के तर्ज पर फूल का आगमन

उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम प्रभारी -विशाल गुप्ता

गोलागोकर्णनाथ (खीरी) शिव भक्तों को प्रफुल्लित करने वाले व आस्थावान व श्रद्धालुओं की पसंद बेल का वृक्ष है इस वृक्ष में बेल व बेलपत्र का आवागमन बना रहता है पर पहली बार इस बेल के वृक्ष में फूल का आना किसी भी चमत्कार से कम नहीं है।
आप सभी शिवभक्तों को अवगत कराना है कि धार्मिक नगरी छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ जनपद खीरी उत्तर प्रदेश में पहली बार बेल के वृक्ष में फूलों का आना किसी ईश्वरीय चमत्कार व अवतार से कम नहीं है ऐसा बेल का वृक्ष कलियुग में पहली बार भारत वर्ष के उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के धार्मिकनगर छोटीकाशी गोलागोकर्णनाथ में मौजूद है और वर्तमान समय में वह अपनी छठा बिखरा कर आमजनमानष को प्रफुल्लित करता है । ऐसा मानना है कि पहली बार बेल के वृक्ष में फूल का आगमन किसी बदलाव का संकेत है? दूसरी बात एक यह है कि इसके दर्शन मात्र से मनोइच्छा की पूर्ति होती है? तीसरी बात यह है कि भोलेनाथ के प्रथ्वीलोक भ्रमण का प्रमाण है? चौथी बात इस दुर्लभ फूल के दर्शन के बाद अलौकिक रोगों से निजात मिल सकती है?
उपरोक्त बेल का वृक्ष तहसील गोलागोकर्णनाथ जनपद खीरी उत्तर प्रदेश के ठीक पीछे कोंधवा मार्ग पर वरिष्ठपत्रकारहोतीलाल रस्तोगी के मकान के सामने स्थित है जिसको देखने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बेल के वृक्ष में आए हुए फूलों को संग्रहित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed