पीड़ित किसानो ने जिलाधिकारी,व पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम प्रभारी -विशाल गुप्ता

धौरहरा खीरी। तहसील धौरहरा क्षेत्र जे अंतर्गत आने वाले ग्राम जंगल सुजानपुर मे प्रधान ने कई किसानों की जमीन जोतकर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत किसानो ने तहसील मे उपजिलाधिकारी से की किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी।
किसानों ने परेशान होकर शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया तत्पश्चात किसानों ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मामला जनपद खीरी के तहसील धौरहरा स्थित ग्राम जंगलपुर का है जहाँ किसानों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने हमारी फसल को जोतकर जबरन खेत की मेड जोतकर अवैध कब्जा कर लिया है।
अच्छेलाल पुत्र सोहनलाल,राधेश्याम पुत्र सोहनलाल,अफसर पुत्र सरीफ,उत्तम पुत्र हीरालाल,अवधराम पुत्र तुसली,जीमल पुत्र वसीर निवासी ग्राम कुरतहिया मजरा जंगल सुजानपुर तहसील धौरहरा ने बताया कि राजश्व मे हमारे नाम से गाटा संख्या 758,739,760,761,740,733,737,738 भूमि अभिलेख मे हमारे नाम पर दर्ज है जिस पर प्रधान ने किसानो कि फसल जोतकर अवैध कब्जा कर लिया है।
किसानों ने बताया कि पूर्व मे खेत की पैमाइश को लेकर हम लोगो ने एकत्रित होकर तहसील मे प्रार्थना पत्र दिया जिसपर संज्ञान लेकर तहसीलदार ने टीम गठित करके मौके पर जाकर 15/07/2025 को किसानों को कब्जा दिलवाया गया था जिसका सहमति पत्रक भी किसानो के पास मौजूद है,उसके पश्चात किसान खेतोँ मे फसल बोकर काटते रहे किन्तु इस बार जब किसानों ने गेहूं व सरसों की फसल बोई तो किसानो के विपक्षी रहे ग्राम प्रधान रामदृश्य,रामप्रवेश, रामचंद्र पुत्रगण बीगन व भोला पुत्र रामदृश्य,व गुड्डू पुत्र पारसनाथ,खरपत्तु व भूरा पुत्र बाहिर,किशोरी पुत्र लालवचन, निवासी ग्राम मोटेबाबा मजरा रामनगर बगहा व हंसराज व वंशराज पुत्र बनबारी,सरवरन पुत्र सधारी निवासी रामापुर रेतिया ने 24.11.2025 को शाम के समय नाजायज हथियारों से लेस होकर 11 ट्रैक्टरों के साथ आये और दबंगई व गुंडई से जबरन खेतो को जोतकर अवैध कब्जा कर लिया।
किसानो ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया और ऐसा करने से रोका तो उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी गयी।
किसानो ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है और कहा है कि उक्त दोषियों पर कार्यवाही करके भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर उनकी जमीन वापस दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed