कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो को मिलाकर कुल 511 जोड़े पंजीकृत थे। इसमें से 395 जोड़ों का विवाह पूरी रीती रिवाज के साथ संपन्न कराया गया । इसमें 62 जोड़ों का इस्लामी पद्धति से निकाह कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार /जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान रहे । विधायक मनकापुर ,विधायक गौरा ,विधायक तरबगंज ,डीएम प्रियंका निरंजन,सीडीओ अंकिता जैन तथा सांसद गोंडा /केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने विवाह मंडप पर बैठे जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे,वो चाहे किसी जाति व धर्म की हो। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रु60000/-प्रति जोड़े के दंपतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है। इसमें चांदी की पायल, बिछिया ,स्टील का डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े,वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा। दीवाल घड़ी, सौंदर्य प्रशासन किट,आदि गृहस्थी का सामान सम्मिलित होता है। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर गोंडा एके गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ,खंड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे। एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा अजीत यादव








