एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान जनपद रामपुर स्पेशल रिपोर्ट स्पेशल रिपोर्ट दिनांक 10.12.2025
पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा आज दिनांक 10.12.2025 को राजकीय इण्टर कॉलेज स्वार में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं मिशन शक्ति 5.0 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को भविष्य के बेहतर अवसरों से जोड़ना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा ।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा छात्र छात्राओं को पुलिस सेवा सहित विभिन्न कैरियर ऑप्शंस—जैसे सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, रक्षा सेवाएं, तकनीकी क्षेत्र, न्यायिक सेवा, शिक्षण आदि—के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय-प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, कानूनी अधिकार, 1090, 112, 181, 1930 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं तथा त्वरित पुलिस सहायता प्रणालियों के उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया । छात्र छात्राओं को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की स्थिति में वे बिना संकोच सहायता ले सकती हैं ।
इसके साथ ही आजकल तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों— सोशल मीडिया फ्रॉड, फेक प्रोफाइल, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, बैंकिंग ठगी आदि—से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने, अपने पासवर्ड सुरक्षित रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने पुलिस विभाग के इस सार्थक प्रयास की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *