गुमशुदा की तलाश।
इस छात्र का नाम मृत्युंजय मिश्र उर्फ कान्हा जोकि ग्राम व पोस्ट बबुरी थाना असंद्रा बाराबंकी का निवासी है यह कल साकेत महाविद्यालय से पेपर देने के बाद अयोध्या बायपास से घर के लिए किसी प्राइवेट वाहन से निकले थे लास्ट जानकारी रौनाही टोल प्लाजा तक मिली है उसके बाद इसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है ये छात्र अभी तक घर नही पहुंचा परिजन काफी परेशान है।
आप सभी समाचार पाठकों से निवेदन है पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाएं एवं जिस भी सज्जन को इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया इस नंबर पर सम्पर्क करें। 6387313567 ,9621434700, 6355844191

