लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।
लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर -ट्राली की आमने-सामने की टक्कर हो गई मितौली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री और दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह घटना मितौली थाना क्षेत्र के रतहरी गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सुबह लगभग 9:00 बजे हुई। लखीमपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की टक्कर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा कोहरे के कारण हुआ।
बस में चालक सहित लगभग 15 यात्री सवार थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि चालक समेत सभी यात्री और ट्रैक्टर चालक पूरी तरह सुरक्षित है। दुर्घटना के बाद बस यात्रियों को अन्य वाहनो की सहायता से उनके गतव्य तक भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
MD NEWS बहुआयामी समाचार पत्र
संवाददाता योगेश कुमार गौतम
ब्लाक मितौली जिला लखीमपुर खीरी।
8756799044


