MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तेर का एक युवक देहरादून से वापस घर आते समय मुरादाबाद से लापता हो गया।कहीं से भी उसका सुराग नहीं लग रहा है।ग्राम तेर के रामजीत रावत का लगभग 17 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार एक सप्ताह पूर्व कमाने के चक्कर में देहरादून गया था।देहरादून में उसके रिश्तेदार पहले से ही रह रहे थे।जब वहां पर कोई काम नहीं मिला तो प्रवेश कुमार ग्राम इसरौली के अपने चार दोस्तों के साथ देहरादून से वापस अपने घर गांव तेर के लिए ट्रेन से रवाना हुए। बुधवार को करीब दस बजे ट्रेन जब मुरादाबाद पहुंची तो प्रवेश कुमार लघु शंका करने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गए।उनके आने से पहले ट्रेन वहां से रवाना हो गई।उनके दोस्तों ने इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दी।जानकारी मिलने पर परिजन काफी परेशान हो गए।लापता प्रवेश कुमार के पिता रामजीत ने ने बताया कि यदि किसी ने मेरे बेटे के बारे में सही सूचना दी तो उसको पांच हजार रुपए बतौर इनाम के रूप में दिए जायेंगे।प्रवेश कुमार के मिलने की सूचना मोबाइल नंबर 9936528656 व 9794704905 पर दे सकते हैं।

