जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। मसौली शनिवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करपिया में परिषदीय शिक्षकों की हुई बैठक मे अवधेश कुमार पाण्डेय को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का संरक्षक व संजय श्रीवास्तव को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।
वरिष्ठ शिक्षक शिवदत्त पाठक के संरक्षण मे शिक्षक संघ कार्यकारिणी के हुए गठन मे अतुल कुमार श्रीवास्तव को,वरिष्ठ उपाध्यक्ष , हुजैल अहमद को उपाध्यक्ष सबाना खान को महिला उपाध्यक्ष जमाल अहमद को ब्लॉक मंत्री, सनातन शुक्ला को कोषाध्यक्ष गरिमा मिश्रा को संयुक्त मंत्री गरिमा मिश्रा, के साथ की संगठन मंत्री शशांक तिवारी, रोहिताश मिश्रा, हिमांशु सिंह, एकता मिश्रा,ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव व प्रचार मंत्री के रूप में शुची द्विवेदी, अमृता श्रीवास्तव,नशारा फातिमा, उपेंद्र कुमार,आय व्यय निरीक्षक के रूप में मोहम्मद गौस कुरैशी को जिम्मेदारी दी गयी है।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों की समस्यायों के समाधान के लिए संगठन सदैव तत्परता से कार्य करेगे।

