जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। मसौली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस मे 10 शिकायते ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित होने के कारण शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एव पुलिस टीम का गठन किया गया है ।
थाना समाधान दिवस में ग्राम अमलोरा निवासी रामचंद्र पुत्र रामसनेही ने निजामपुर निवासी रामशंकर पुत्र राम मनोहर के खिलाफ जमीन पर मिट्टी डालने की शिकायत की, ग्राम दरवेशपुर निवासी शेषनरायण ने गांव के ही राजू के खिलाफ पेड़ की जड़ में पानी भरने को लेकर शिकायत की खरैला कुआं मसौली निवासी रामनरेश ने बुद्धीपुरवा निवासी राधेलाल पर जमीन पर जबरन कब्जा करने एव गाली-गलौज का आरोप लगाया। ग्राम पूरेभगाई निवासी विजय पुत्र राम स्वरूप ने दिनेश, उमेश, सुरेंद्र पुत्रगण राम अधीन व लल्ला पुत्र कीढ़ी के खिलाफ भूमि पर जबरन कूड़ा-कचरा डालने की शिकायत की। ग्राम गड़रियनपुरवा निवासी चंद शेखर ने मदनलाल के विरुद्ध भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं ग्राम दरवेशपुर निवासी रामधनी ने ग्राम लालपुर निवासी राजकुमार के खिलाफ भूमि कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज कराई। ग्राम मुबारकपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने शहाबपुर निवासी आसाराम पुत्र महादेव पर जमीन पर कब्जेदारी का आरोप लगाया। डुबकी निवासी शिवकुमार ने गांव के ही विमलेश के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम शहाबपुर निवासी कमरुद्दीन पुत्र अब्दुल अजीज ने उर्मिला देवी पत्नी राजकुमार पर भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई।
प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया है।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक स्वामी नाथ सोनी वरिष्ठ उप निरीक्षक शमशाद अली, चौकी इंचार्ज सआदतगंज संतोष कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, राजकरन सिंह, रामकुमार, अभय गुप्ता, रमेश चंद्र, सहित क्षेत्र के लेखपाल उपस्थित रहे

