जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। मसौली किसान के नाम पर धान बेचने आये एक बिचौलिये को मंडी सचिव ने रंगे हाथ पकड़ कर 13 हजार दो सौ रुपये की राजस्व वसूली की। मंडी सचिव की तत्वरित कार्यवाही से बिचौलियों मे हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज मंडी मे किसानो से उनकी उपज खरीदने के लिए मंडी सहित विभिन्न एजेंसियो के करीब आधा दर्जन धान क्रय केंद्र संचालित है जहा पर किसानो से धान की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है बीती रात्रि मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर धान से लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की जाँच मंडी सचिव सर्वेश मिश्रा ने की तो धान से लदी ट्राली उस्मानपुर कोटी निवासी बिचौलिया तौफीक की निकली मंडी सचिव ने किसान के कोई अभिलेख न मिलने पर 13 हजार दो सौ रुपये की वसूली कर ट्राली को मंडी से बाहर किया।

