बाराबंकी:- समग्र शिक्षा माध्यमिक एवं यूनिसेफ द्वारा संचालित करियर गाइडेंस कार्यक्रम पंख के अंतर्गत शनिवार को राजकीय हाई स्कूल मित्तई देवा बाराबंकी में करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष कुमार मौर्य, लेखा अधिकारी( मा0शि0 ) एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मिश्रा, सलाहकार यूनिसेफ (सामग्र शिक्षा, माध्यमिक )के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण के साथ किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि व जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, बाराबंकी को बुके देकर तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। विद्यालय के स्काउट तथा गाइड बच्चों द्वारा सभी अतिथियों को रोली चंदन लगाकर बैज अलंकरण किया गया। विद्यालय में करियर मेले का आयोजन दो सत्रों में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस कार्यक्रम, बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं अन्य समानांतर चलने वाले करियर संबंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में मुख्य अतिथि संतोष कुमार मौर्य जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिक्षकों को भी करियर काउंसलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। करियर काउंसलिंग के इस सत्र में उपस्थित स्तुति श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को जीवन कौशल के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक अखिलेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है आपके पास प्रशिक्षित शिक्षक हैं और उनका लाभ लेकर आप अपना भविष्य सवारें। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईटीआई नवाबगंज से आए इंस्ट्रक्टर प्रवीण कुमार वर्मा एवं जियाराम मौर्य द्वारा आईटीआई में प्रवेश हेतु आवश्यक योग्यता एवं परीक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम में चंद्रा अस्पताल चिनहट लखनऊ से आए डॉक्टर राज किशोर शुक्ला जी के द्वारा मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश हेतु जरूरी जानकारी दी गई। इसी सत्र में विद्यार्थियों ने यूनिसेफ द्वारा तैयार की गई कॉमिक बुक आधा फुल (परी हूं मैं )पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जिसकी मेले में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई। प्रथम सत्र का समापन करते हुए प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने करियर मेले में उपस्थित सभी अतिथियों को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
द्वितीय सत्र में थाना देवां प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा पुलिस विभाग में करियर बनाने हेतु जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसी सत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कुर्सी से आए अमित द्वारा विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक के कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई। इस मेले में पधारे डॉ हरिओम शुक्ला द्वारा बच्चों को लॉ कोर्सेज के बारे में जानकारी दी और कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की समझ विकसित करने में मदद करना है जिससे वह भविष्य के लिए सही दिशा चुन सकें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पंख नोडल अनीता रावत ने किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय मित्तई प्रथम का समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा साथ ही राजकीय हाई स्कूल मित्तई से अंजू शुक्ला, आरती चौधरी, आरती वर्मा, भावना एवं विपिन कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने दोनों सत्रों में उपस्थित समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *