MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर

हाथरस। जनपद हाथरस में सरेराह एक छात्रा से छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकुश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता एक भाजपा नेता की पुत्री बताई जा रही है, जिस कारण घटना के बाद क्षेत्र में खासा आक्रोश देखने को मिला।
घटना के संबंध में पीड़िता एवं परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे आरोपी कोई भी हो। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed