
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष अमन पाठक के बाबा व पूर्व प्रधान मुनेंद्र पाठक व श्री कृष्ण पाठक के पिताजी के दसवां संस्कार में ब्राह्मण समाज व सैकड़ों विप्र बंधुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूं,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, अबध प्रान्त, उत्तर प्रदेश के जनपद -बदायूं के जिला अध्यक्ष श्री अमन पाठक के बाबा व पूर्व प्रधान श्री मुनेन्द्र पाठक व श्रीयुत श्रीकृष्ण पाठक के पिता जी सेवानिवृत्त स्वर्गीय श्री मोद प्रकाश पाठक जी के दसवां संस्कार में उनके निज निवास ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा उर्फ एभिया में हजारों राजनैतिक एवं सामाजिक व सम्बन्धी व ग्रामवासी शुभचिंतक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, बदायूं के सैकड़ों विप्र बन्धु उन्हें अपनी -अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे

और श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया ।इस तरह प्रातः 09.00 से सायं काल तक श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम के अन्त में सभी आगंतुकों को विशेष नाश्ता भी कराया गया। अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, अबध प्रान्त, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राम अवतार मिश्रा ने उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त कानूनगो स्वर्गीय श्री मोद प्रकाश पाठक जी प्रकांड विद्वान, धार्मिक, विप्र स्नेही व मिलनसार कर्तव्य परायण व परिषद के कार्यों में विशेष रूचि रखने वाले थे ।

उनके निधन से परिषद ने अपना एक बहुत ही शुभचिंतक व्यक्ति खो दिया है।वे हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अमन पाठक ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि मेरे बाबा कर्मशील और सच्चे इंसान थे। उनकी जितनी प्रशंसा की जाये थोड़ी है प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र नारायण मिश्र ने अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी परिषद प्रियता हमें सदैव उनका आभार व्यक्त करने और अविस्मरणीय रखने को बाध्य करती रहेगी ।

प्रभु उन्हें स्वर्ग में भी ऊंचा स्थान प्रदान करें।मंडल सचिव श्री कैलाश चन्द्र मिश्र ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वे बहुत ही महान थे ऐसे व्यक्तियों का मिलन बड़े सौभाग्य से होता है।हम उन्हें सादर नमन और सद्गति की प्रभु से प्रार्थना करते हैं। मंडल अध्यक्ष श्री गोविन्द द्विवेदी जी ने उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय पाठक जी के निधन से हम सब की अपूर्णनीय क्षति हुई है

इसलिए हम-सब बहुत दुःखी हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें सद्गति प्रदान करें।श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सर्व श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रजनीश शंखधार, त्रिवेनी सहाय पाठक, मुकेश बाबू शर्मा, रामाशंकर शंखधार, शिवानन्द उपाध्याय, हरिओम पाठक, अनिल पाठक ,चन्द्र प्रकाश पाठक,आकाश पाठक,अक्षय पाठक, प्रशान्त पाठक ,गौरव उपाध्याय, अरविन्द द्विवेदी, महेंद्र शर्मा, रोहित द्विवेदी, संजय उपाध्याय, डाल चन्द्र द्विवेदी, संजीव उपाध्याय, सोनू द्विवेदी, श्याम बिहारी लाल उपाध्याय,ब्रज किशोर द्विवेदी, मधुर द्विवेदी, ललित उपाध्याय, कृष्णानंद शर्मा, ऋषि नन्दन शर्मा, राजेश बाबू शर्मा,मुन्ने मिश्रा,सौरभ मिश्रा, अनुराग मिश्रा, जुगुल किशोर मिश्रा, धीरेन्द्र मिश्रा, अनुराग पाठक,गौरव शर्मा, अभिषेक मिश्रा, राम नरेश मिश्रा, अरविंद पाराशरी, कुलदीप सिंह,अमन प्रताप सिंह,अभय प्रताप सिंह,नेक पाल सिंह,संजीवन सिंह, विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव आदि हजारों की संख्या में लोग श्रृद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। राम अवतार मिश्रा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, अबध प्रान्त, उत्तर प्रदेश।अमन पाठक, जिला अध्यक्ष,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, जनपद -बदायूं।
