अमेठी जनपद के बाजारशुकुल थाना अंतर्गत पूरे शुकुलन गांव में बुजुर्ग से ठगों ने खुद को शुकुल बाजार ब्लॉक का कर्मचारी बताकर अंगूठा लगवाया और खाते से 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए।

मामला बीते 12 दिसंबर को दोपहर करीब 02 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार, ठग गांव में घूमते हुए पहुंचे और कहा कि वे शुकुल बाजार ब्लॉक में कमरा नंबर 16 में बैठते हैं तथा पेंशन अपडेट कराना जरूरी है। झांसे में आकर बुजुर्ग ने आधार कार्ड दिखाया। इसके बाद ठगों ने एक डिवाइस पर अंगूठा लगवाया और खाते से रुपये निकाल लिए।

पीड़ित को ठगी की जानकारी तब हुई जब सोमवार 15 दिसंबर को बैंक खुलने पर उसने खाते की जानकारी ली। बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते से 10 हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं। यह सुनते ही बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत शुकुल बाजार पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार इस तरह की ठगी करने वालों का गिरोह जनपद में सक्रिय हैं।

वहीं अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को आधार, अंगूठा या बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी न दें और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *