रिपोर्ट = शाबान सिद्दीकी
फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के अमानलाला गांव में दिनांक 14/15 दिसम्बर 2025 की रात्रि में सुरेश चन्द्र के घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर तीन भैंसों को चोरी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार इस घटना में अज्ञात चोरों ने अमानलाला गांव के सुरेश चन्द्र के घर को निशाना बनाया और घर की चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल) को तोड़कर वहां बंधी हुई तीन भैंसों को चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में पशुपालकों के बीच काफी दहशत और आक्रोश का माहौल है।
ज्ञात हो कि फरधान थाना क्षेत्र में चोरी की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी फरधान क्षेत्र के अन्य गांवों में भी पशु चोरी की घटनाएं हाल ही में दर्ज की गई हैं। उदाहरण के लिए, सितंबर 2025 में लखनापुर गांव में भी रात के समय चार भैंसों की चोरी हुई थी। नवंबर 2025 में इसी थाना क्षेत्र के पिपराछीट गांव में मवेशी चोरी के शक में ग्रामीणों ने कुछ युवकों को पकड़कर पेड़ से भी बांध दिया था।
क्षेत्र में बढ़ती पशु चोरी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरी हुई भैंसों की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

