MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में अत्याधुनिक दंत रोग इलाज चेयर लगाई गई हैं, जिसकी लागत लगभग 3 लाख रुपये है। मंगलवार को विधायक रुदौली राम चंद्र यादव ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ फातमा हसन की उपस्थिति में फीता काटकर अत्याधुनिक दाँत रोग कक्ष का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अब दाँत के रोग के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा, दांत का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पर ही हो जाएगा। उन्होंने सीएचसी परिसर में उपलब्ध सेवाओं पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली, जनपद अयोध्या में दंत विभाग हेतु नवीन डेंटल चेयर यूनिट की स्थापना की गई है। इस आधुनिक डेंटल चेयर के माध्यम से दंत रोगियों को जांच एवं उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नई डेंटल चेयर में ऑटोमैटिक चेयर सिस्टम, हाई एवं लो स्पीड हैंडपीस, एयर-वॉटर सिरिंज, एलईडी लाइट तथा सक्शन की सुविधा उपलब्ध है,जिससे मरीजों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सकेगा।
इस सुविधा के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय जनता को दंत उपचार के लिए निजी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा तथा सीएचसी स्तर पर ही बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।
