सेवापुरी बी0 आर0 सी0 पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत के पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के लिये विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजेन्द्र पटेल जिला पंचायत सदस्य रहे। मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिये अभिप्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने बच्चों को जनपद स्तर पर सेवापुरी के नाम को रौशन करेंगे । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को परीक्षा के लिये स्टेन्सरी और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया साथ में इनके लिये खान पान की व्यवस्था किया गया। प्रतियोगिता के पहले चरण में कुल 111 बच्चे प्रतिभाग किये। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 25 छात्रों का चयन कर ग्रुप डिस्कशन कर टॉप 10 बच्चे का चयन किया गया। प्रथम स्थान ऐसान कुमार भारती कम्पोजिट विद्यालय चित्रसेनपुर ,अनुज कुमार द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय देहली विनायक, आयुषी यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदमापुर तृतीय स्थान, नीतीश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालिकाधाम चौथा स्थान, ओम प्रकाश केशरी कम्पोजिट विद्यालय देहली विनायक पांचवा स्थान, हर्ष यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदमापुर छठा स्थान, अनीश मौर्य बरनी सातवां स्थान, अंकिता यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदमापुर आठवा स्थान, प्रिंस वर्मा बरनी नौवां स्थान, अंकन कुमार सिंह कम्पोजिट विद्यालय देहली विनायक दशवा स्थान प्राप्त किया। इन 10 स्थान प्राप्त प्रतिभागियों में से टॉप 5 स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो चैंपियंस प्रमाण पत्र विज्ञान किट, विज्ञान बुक एवं चैंपियंस ट्रॉफी देकर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक सेवापुरी से प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं दिया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षिक संगठन के सदस्य उपस्थित थे जिसमें आनंद कुमार सिंह जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजेश सिंह महामंत्री जूनियर शैक्षिक संघ काशी नाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, दिनेश सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ एवं ए आर पी विज्ञान शशि प्रकाश राय, पी एल सी सदस्य अनिल कुमार मिश्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्ती शामिल हुए।

मुन्ताज अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *