भाजपा द्वारा झूठ, मक्कारी और राजनीतिक द्वेष के तहत “नेशनल हेराल्ड” मामले में आदरणीय सोनिया गांधी जी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को वर्षों तक ईडी और सीबीआई के जरिए उलझाए रखने की साजिश पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने पटाक्षेप कर दिया है। इस फैसले के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि सत्ता का दुरुपयोग कर सत्य को दबाया नहीं जा सकता।
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
जिला रिपोर्टर यूसुफ की रिपोर्ट
राहुल गांधी जी पहले ही कह चुके थे कि “सत्ता और सत्ता में बैठे लोगों में यही फर्क है—हम सत्य के साथ खड़े रहते हैं।” आज का निर्णय उसी कथन की पुष्टि करता है। न्यायालय के फैसले ने यह साबित कर दिया कि संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए नहीं किया जा सकता और अंततः सत्य की ही विजय होती है।
कांग्रेस पार्टी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र, संविधान और न्यायिक स्वतंत्रता की जीत है। यह फैसला देश की जनता को भी यह संदेश देता है कि झूठ और दमन की राजनीति कितनी भी लंबी क्यों न हो, न्याय के सामने टिक नहीं सकती।
सत्यमेव जयते।
निक्कू पंडित
जिलाध्यक्ष




