एम, डी ,न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, रामराज। आज दिनांक 17,12,2025 ,को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व थाना रामराज प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस टीम हुसैन पुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हर्षित शर्मा, उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी,कांस्टेबल सुशील कुमार, व रोहित निगम,आदि ने सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए थाना रामराज क्षेत्र हुसैनपुर चौकी पर चलाया चेकिंग अभियान रामराज थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। व मोटर साइकिल चार पहिया वाहनों के और बिना लाइसेंस बिना हेलमेट आदि कागज पूरे ना होने पर चालान भी काटे जा रहे हैं । और यातायात के नियमों का पालन करने के आदेश दिए गए। बाईक सवारो व चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। ओर कहा वाहनों को लापरवाही से ना चलाये।ओर यातायात नियमों का पालन करे ओर दुर्घटनाओं से बचे सेफ रहे।





