MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना | मुजफ्फरनगर
टिहरी गढ़वाल | उत्तराखंड
आगामी त्योहारों, नववर्ष एवं गंगा स्नान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद टिहरी गढ़वाल की जल पुलिस द्वारा रेस्क्यू उपकरणों का व्यापक परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया।
इस दौरान रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, फ्लोटिंग डिवाइस, रस्सियाँ एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा संसाधनों की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी उपकरण पूरी तरह कार्यशील रहें।
जल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नदी एवं जलाशयों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

