MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
हरिद्वार | उत्तराखंड
हरिद्वार पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता से एक बड़ा हादसा टल गया। गंगनहर के तेज़ बहाव में फंसे मानसिक रूप से कमज़ोर एवं लापता युवक को पुलिस ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू के दौरान युवक के पास से लिखा हुआ एक टूटा-सा फोन नंबर मिला, जो उसके माता-पिता तक पहुँचने की उम्मीद की डोर बना। पुलिस की सूझबूझ से उक्त नंबर को ट्रेस कर परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा युवक को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बेटे को सुरक्षित पाकर भावुक माता-पिता ने हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह घटना हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का एक सराहनीय उदाहरण है।

