MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर

लखनऊ |

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (पी.ए.सी.) के 78वें स्थापना दिवस–2025 के अवसर पर 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में पीएसी के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें पीएसी बल की अनुशासनात्मक दृढ़ता, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यकुशलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

समारोह के दौरान पीएसी के गौरवशाली इतिहास, कर्तव्यनिष्ठा एवं प्रदेश की सुरक्षा में उसके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए बल के मनोबल एवं गौरव को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *