लिंटर डालते समय हादसा, तीन लोग घायल-
शटरिंग की कमजोरी से गिरा लिंटर, ठेकेदार के खिलाफ तहरीर
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
जनपद बदायूं,कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दरावनगर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मकान पर लिंटर डालते समय अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में मौके पर काम कर रहे राज मिस्त्री समेत मकान मालिक के दो बेटे घायल हो गए।दरावनगर निवासी रामपाल पुत्र रघु के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार को लिंटर डाला जा रहा था, इसी दौरान अचानक शटरिंग कमजोर पड़ गई और लिंटर गिर गया। हादसे में राज मिस्त्री राजेश तथा गृहस्वामी के बेटे रनवीर और बलवीर पुत्रगण रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे को लेकर गृहस्वामी रामपाल ने शटरिंग ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
