MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

एल एस डी पी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक व निदेशक अनिल पाठक ने एक हजार जरूरत मंदो को साड़ी का वितरण किया और विद्यालय के 21 प्रतिभावान छात्रों को रेंजर साइकिल, साधारण साइकिल और घड़ियां देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी धर्मदत्त पाठक व मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता विद्युत विनय सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। निदेशक अनिल पाठक व प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने मोमेंटो व बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने विद्यालय संस्थापक के जीवन पर मंचन, लोक नृत्य और राज्यों की प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकाली मंदिर के महंत सुनील पाठक और इंक्पेक्टर क्राइम शत्रुघ्न यादव उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से कक्षा 11 तक के बच्चो के लिए आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित बच्चों को अतिथियों ने रेंजर साईकिल, साधारण साईकिल व हाथ की घड़ी देकर पुरस्कृत किया, इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलों में चयनित दो सौ बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों को छात्र हित में विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया तथा विद्यालय द्वारा आयोजित यूपी राजभवन के दौरे को यादगार बताया।
विद्यालय संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने कहा कि बच्चों का विकास और जरूरतमंदों की मदद का यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका फर्जीन हुसैन ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुनील शास्त्री, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, विजय तिवारी, रत्नेश तिवारी, अलोक पाण्डेय, अजीत राय, जय प्रकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्य आर.बी. सिंह, रंजीत शर्मा,आशीष यादव, राहुल देव आदि उपस्थित रहे।
छात्रा दिव्यांशी व शिक्षिका अलभ्या को गौरव सम्मान व 11 पत्रकारों को श्रेष्ठ पत्रकार सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यालय की पूर्व छात्रा दिव्यांशी चौरसिया को एलएसडीपी गौरव सम्मान व मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिका अलभ्या श्रीवास्तव को मिशन शक्ति गौरव सम्मान से नवाजा गया।इसके अतिरिक्त रुदौली तहसील के 11 पत्रकारों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्रेष्ठ पत्रकार सम्मान से नवाजा गया।
