एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा-अजीत यादव
प्रातः 10:00 बजे से ही मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम जिला कारागार फांसी स्थल स्थित क्रांतिवीर लाडिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया,
तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग के रक्त संग्रह वाहन मे पंक्तिबद्ध होकर रक्तदान कर क्रांतिवीर को अपनी रक्तांजलि अर्पित की,
रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाने गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी पहुंचे और इसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पण हेतु एक अभिनव पहल बताया,
रक्तदान शिविर के आयोजक अमर क्रांतिकारी स्मृति मोर्चा के संयोजक राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि राष्ट्र की अस्मिता रक्षा हेतु अल्पायु में अपना प्राणोत्सर्ग करने वाले महान क्रांतिवीरों के प्रति ये रक्तदान एक छोटी सी कृतज्ञता है यह कृतज्ञ राष्ट्र उनको सदैव अपना आदर्श मानकर राष्ट्र रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान करने हेतु तत्पर रहेगा,
रक्तदान शिविर में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया,
प्रबंधन में भरत गिरि, आशीष मोदनवाल, संदीप यादव इत्यादि का सक्रिय योगदान रहा ,
रक्तदान करने वालों में वंदना गुप्ता, विकास जायसवाल, सुधीर कुमार सिंह, दया प्रकाश शुक्ल, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, शुभम, डॉक्टर शैलेंद्र, रघुराज सोनकर, विपिन शुक्ल, चंदन गुप्ता, सोनू सोनकर, सुजीत कौशल, आकाश गुप्ता, अमन गुप्ता, चंदन आर्य, अभिषेक तिवारी, दीपेंद्र पांडे,
दिलीप तिवारी इतिहास सम्मिलित रहे ।

