MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन दभेडी वाले
बुढाना, मुजफ्फरनगर
गौकशी के अभियोग में वांछित ₹20,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
बुढाना (मुजफ्फरनगर)।
थाना बुढाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी के अभियोग में वांछित एवं ₹20,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुढाना पुलिस टीम द्वारा नियमित चेकिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी—
01 अवैध तमंचा (.315 बोर)
01 जिन्दा कारतूस (.315 बोर)
01 खोखा कारतूस (.315 बोर)
01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त गौकशी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था तथा उस पर ₹20,000/- रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बुढाना पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


