एम डी न्यूज़
बरेली में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के संबंधी बिल के विरोध में बृहस्पतिवार को बरेली के चौकी चौराहे पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। चौकी चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश करने पर कांग्रेस नेताओं को कोतवाली पुलिस हिरासत में ले लिया। पहले कांग्रेस नेताओं ने चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र की एनडीए सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी के आरोपों को कोर्ट ने खारिज कर दिया, इसके बावजूद उनके खिलाफ प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनके जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा है। उनके मोबाइल फोन पर बातचीत भी संभव नहीं हो पा रही है। कांग्रेसजन के प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के कारण चौकी चौराहे पर यातायात प्रभावित रहा।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

