थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
दिनांक: 18.12.2025
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेड़ी वाले, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)
01 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए 4,880/- रुपये नगद बरामद
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्यवाही की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना क्षेत्र बुढाना अंतर्गत मंदिरों के दानपात्रों से चोरी की कुल 02 घटनाएं घटित हुई थीं, जिनके संबंध में थाना बुढाना पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए थे—
मु0अ0स0 521/25 धारा 305/317(2) बीएनएस
मु0अ0स0 492/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस
उक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 18.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भट्टे के पास, मंदवाड़ा रोड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त दोनों अभियोगों से संबंधित कुल 4,880/- रुपये नगद बरामद किए गए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- रिहान पुत्र समयदीन
निवासी मोहल्ला चांद वाली मस्जिद, कस्बा व थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
उम्र लगभग 19 वर्ष
बरामदगी विवरण
4,880/- रुपये नगद
(मु0अ0स0 521/25 एवं मु0अ0स0 492/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस से संबंधित)
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास - मु0अ0स0 521/25 धारा 305/317(2) बीएनएस, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
- मु0अ0स0 492/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
- मु0अ0स0 415/22 धारा 380/411 भादवि, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम - प्र0नि0 सुभाष अत्री, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
- उ0नि0 अनुपम सारस्वत, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
- है0का0 367 अरविन्द सिंह, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
- का0 1311 गौर, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर

