एम डी न्यूज़
बरेली में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में विभिन्न ब्लाकों की आशा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में आकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। संगठन की जिला उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार, सचिव चंपा गंगवार ने कहा कि दशकों से अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठाती रही हैं। उनकी समस्याओं के समाधान में सरकार ने कभी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और जिला स्वास्थ्य समितियां भी सामान्य शिकायतों को भी सुनने और उनके निस्तारण के प्रति उदासीन हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सालों से विभिन्न कार्यों में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अदा नहीं की गई और अन्य विशेष कार्यों की जवाबदेही भी संपादित करनी पड़ती हैं। कुछ प्रोत्साहन राशियों का सालों से पुनरीक्षण नहीं किया गया।प्रोत्साहन राशियां और राज्य वित्त से मिलने वाली राशियों का भुगतान कई माह से बकाया है।मानदेय भी टुकड़ों में दिया जाता है। अपनी माँगो को लेकर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

