आज प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया।
इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह भाजपा को संदेश है कि उसने ED का किस तरह से गलत इस्तेमाल किया। हमारे नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की।वाराणसी में भाजपा कार्यालय का घेराव यक्ष को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सत्य की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। हम कांग्रेस के लोग हैं इन सबसे डरने वाले और दबने वाले नहीं हैं।
बृहस्पतिवार को मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने चेतावनी प्रदर्शन किया। इसके बाद सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय पर घेराव के लिए जा रहे थे। उनका आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया। वहीं कार्यक्रम से पहले महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा को पुलिस द्वारा उनके आवास पर नजरबंद किया गया। काशी में कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा-
कांग्रेस के बड़े नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। सिर्फ बदनाम करने और छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
वाराणसी से सलीम जावेद की रिपोर्ट

