एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट
उपयुक्त विषय में हमारा चर्चित भारतीय किसान यूनियन इंडिया जो पीड़ित वंचित और शोषित गरीब किसान मजदूर के हितों की रक्षा हेतु देश के लोकप्रिय संगठनों में ज़मीन पर कार्य करने हेतु जाना जाता है
आज अपने कार्यालय नवाब गेट से भारतीय किसान यूनियन इंडिया के पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट पोंहच कर मांग रखी के इलाहाबाद हाईकोर्ट की बैच पश्चिम उत्तर प्रदेश रामपुर में ही बननी चाहिए, ज़िला अध्यक्ष बाबू ने कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन दिया इस पर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष बाबू अली ने कहा की पश्चिम उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित कराया जाना अति आवश्यक है क्योंकि रामपुर जनपद की जनता व जन समाज को अपने हक़ का न्याय प्राप्ति हेतु 500 किलोमीटर दूर चलकर इलाहाबाद जाना पड़ता है जिसकी वजह से दूरी से परेशान होकर 80 प्रतिशत जनता व जन समाज को न्याय प्राप्त नहीं हो पाता है जनपद रामपुर कई मुख्य स्थानों पर ख़ाली भूमि आधारित है जिस पर हाईकोर्ट की बैच बनाया जाना चाहिए और यह अति आवश्यक है।
ज्ञापन में शामिल रहे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इक़बाल खान केमरी नगर अध्यक्ष तौफीक अहमद जिला मीडिया प्रभारी रिज़वान शाह खान जिला सचिव नबी हसन जिला उपाध्यक्ष इमारन क़ासमी आदि

