MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेडी वाले
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
झंडापुर।
आज दिनाँक 19 दिसंबर 2025 को झंडापुर, थाना लिंक रोड क्षेत्र में यातायात पुलिस, थाना पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना, आमजन को आवागमन में हो रही असुविधा से राहत दिलाना एवं सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करना रहा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें।

