डीआईजी बस्ती ने साइबर थाना प्रभारियों व आईटी एक्ट विवेचकों के साथ की समीक्षा

MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेडी वाले
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

बस्ती।
आज दिनाँक 16 दिसंबर 2025 को परिक्षेत्रीय कार्यालय, बस्ती में पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र, श्री संजीव त्यागी द्वारा रेंज के तीनों जनपदों के साइबर थाना प्रभारियों एवं आई.टी. एक्ट से संबंधित विवेचकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान डीआईजी बस्ती द्वारा साइबर अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति, लंबित अभियोगों की स्थिति तथा अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई।

डीआईजी बस्ती ने रेंज में संचालित साइबर एक्शन प्लान के अंतर्गत लंबित मामलों का यथाशीघ्र सफल अनावरण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने, संदिग्ध लेन-देन वाले म्यूल खातों का सत्यापन कर प्रभावी कार्रवाई करने, साइबर फ्रॉड से संबंधित धनराशि को त्वरित रूप से होल्ड कराने, तथा विवेचनाओं में तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के साइबर थाना प्रभारी, विवेचकगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *