मचौटी गांव की पहली सरकारी नौकरी

बाराबंकी।फौज का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर आए फौजी का गांव में न केवल भव्य स्वागत किया गया बल्कि पूरे गांव में होली मिलन पर्व जैसा माहौल देखने को मिला।
आपको बताते चलें कि विकासखंड देवा के ग्राम मचौटी मजरे करौंदा निवासी गुरुशरन यादव के बड़े सुपुत्र अंकित कुमार यादव शुक्रवार को जब आठ महीने का फौजी प्रशिक्षण प्राप्त कर घर वापस आए तो गांव में होली मिलन जैसा माहौल व्याप्त हो गया।फौजी के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग फूल मालाओं के साथ इंतजार कर रहे थे।जिस समय चारबाग रेलवे स्टेशन से फौजी एक चार पहिया वाहन से अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने जगह जगह पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।ग्रामीणों के मुताबिक मचौटी गांव में इससे पहले कोई सरकारी नौकरी नहीं थी यह पहली सरकारी नौकरी है और वह भी देश की सेवा करने वाली। इस कारण सारे गांव में बहुत ही खुशी का माहौल देखा गया।भाइयों में सबसे बड़ेअंकित कुमार यादव क्रमशः अभिषेक यादव,राज यादव, रिभा यादव, शिवा यादव कुल पांच भाई बहन व माता मायावती यादव सहित सारे परिवार में खुशियों का बाजार था।अंकित कुमार यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनों एवं सही मार्गदर्शक दोस्तों को दे रहे हैं।स्वागत कर्ताओं में प्रहलाद यादव,प्रमोद कुमार यादव,देवराज यादव,कुलदीप यादव,शुभम यादव,आशीष यादव,शिवकरन यादव, सुमत सिंह यादव,गंगाराम यादव,संदीप यादव, लल्लू यादव,प्रदीप यादव,चंद्र दीप यादव,राम सागर यादव,हरी प्रसाद,राम अधीन,सुंदर लाल,रोली यादव, रोमल यादव,लकी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed