MD न्यूज बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक

गोला गोकर्णनाथ। नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सभागार में ई-रिक्शा रूट निर्धारण, पंजीकरण एवं संचालन नियमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई-रिक्शा संचालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए रूट निर्धारण और पंजीकरण संबंधी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया, जिसे शीघ्र ही धरातल पर लागू किए जाने की तैयारी है।
बैठक के दौरान तय किया गया कि निर्धारित रूटों के अनुसार ही ई-रिक्शा का संचालन होगा, जिससे नगर में यातायात जाम, अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की संभावनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर भी सहमति बनी, ताकि सभी ई-रिक्शा चालक नियमों के दायरे में रहकर कार्य कर सकें।
इस अवसर पर गोला कोतवाल श्री अम्बर सिंह, नानक चौकी इंचार्ज श्री योगेश, श्री युवराज बालियान, टीएसआई श्री योगेंद्र पाल सिंह, एचसीटीपी श्री हरीश कुमार सहित गोला टूरिज्म संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पहल नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक का उद्देश्य नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया।
