MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद गांव के समीप माइनर नहर के पास गन्ने के खेत के किनारे एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना पर रुदौली क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव तथा रुदौली कोतवाल संजय मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की पहले गला रेतकर हत्या की गई, इसके बाद शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से धान के पुवाल (पराली) डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आग से शव का आधे से अधिक हिस्सा बुरी तरह जल गया है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के गांवों में लापता व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मौके से मोबाइल, हाथ की घड़ी,3 लाइटर बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है।
इस संबंध में रुदौली क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि शव अत्यधिक जला होने के कारण अभी पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास के गांवों में शिनाख्त कराई जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
