कन्नौज। जनपद कन्नौज के तहसील छिबरामऊ अंतर्गत विकास खण्ड तालग्राम की ग्राम पंचायत सिंघनापुर क्षेत्र से फर्जी पहचान के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति कई वर्षों से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज कुमार पुत्र हरीराम, निवासी ग्राम घुसुआपुर, मौजा सिंघनापुर, विकास खण्ड तालग्राम, तहसील छिबरामऊ, जनपद कन्नौज के मूल निवासी हैं। वहीं भारत कुमार पुत्र हरीराम, ग्राम पंचायत व गांव सिंघनापुर का निवासी बताया जा रहा है।
आरोप है कि भारत कुमार ने नाम व पिता के नाम की समानता का लाभ उठाकर नीरज कुमार से संबंधित मौजा का निवासी दर्शाते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य दस्तावेज तैयार करा लिए। इतना ही नहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी लगातार लिया जा रहा है।
पीड़ित नीरज कुमार का कहना है कि इस संबंध में उसने कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की, लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि मामला उनके विभाग के अंतर्गत नहीं आता।
मामले में अब SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) फॉर्म को लेकर भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि B.L.O. पुष्पा द्वारा भारत कुमार का SIR फॉर्म नीरज कुमार के नाम से पंजीकृत कर दिया गया, जिससे फर्जीवाड़े को और बढ़ावा मिला।
इसके साथ ही पंचायत स्तर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत सहायक रचना (पति नीरज), जो वर्ष 2008 से ग्राम पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हैं, के कार्यकाल में इस प्रकार की त्रुटियों का समय रहते निराकरण नहीं हो सका।
पीड़ित का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही व संभावित मिलीभगत के चलते उसे कई वर्षों से न्याय नहीं मिल पा रहा है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व निर्वाचन से जुड़े उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच, रिकॉर्ड सत्यापन तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

