एम डी न्यूज़ बरेली
बरेली के मॉडल टाउन में स्थित दयानंद मांटेशरी जूनियर हाईस्कूल ने स्वर्णिम भारत को आधार बनाते हुए वार्षिक समारोह का आयोजन किया।समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती देवी का दीप प्रज्ज्वलित कर हुई।स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पोशाक पहनकर रंगमंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। स्वर्णिम भारत की विभिन्नता में एकता की झलक बच्चों के डांस मे देखने को मिली। अतिथि श्वेतकेतु शर्मा जी ने अपने बच्चों को प्रस्तुति को प्रोत्साहित किया। वार्षिक समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि नगर विधायक वनमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, स्कूलअध्यक्ष श्री के.एल. बजाज स्कूल उपाध्यक्ष सुनील बग्गा जी, ट्रेसरार रमेश बग्गा जी मॉडल टाउन पार्षद सोनिया कपूर, अतुल कपूर, जगदीश अरोड़ा जी,प्रधानाचार्य रेनु शर्मा, सहायक प्रधानाचार्य राखी सक्सेना, राकेश बग्गा जी, सहायक अध्यापिकाओ में सीमा जी, राखी जी, दीपिका नागपाल ,लता जी, शोभा जी, अमिता जी, मीनाक्षी जी,व रोशनी सक्सेना, दीप्ति सक्सेना,अनुष्का जी व अन्य उपस्थित रहे। वनमंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना जी ने स्कूल मे प्रथम परी सक्सेना, द्वितीय मानवी एवम तृतीय श्रेणियों में आने वाले छात्र छात्राओं को मूमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली




